राणा को मिला पांच हजार रुपए का ईनाम,
चीता पुलिस और गाड़ी को बनाए स्मार्ट-आईजी

शेयर करें -

नैनीताल। आईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे ने सभी थाना चौकियों को निर्देश दिया है कि चीता पुलिस और गाड़ी को स्मार्ट बनाया जाए।

आईजी भरणे ने तल्लीताल थाना के चीता पुलिस और गाड़ी के अच्छे रखरखाव के साथ स्मार्ट बनने पर तल्लीताल के हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा को पांच हजार रुपए का अपनी ओर से ईनाम दिया है। आईजी भरणे ने कहा की पुलिस को स्मार्ट और गाड़ी के अच्छी रखरखाव होने से पुलिस की छवि भी पर्यटकों को आकर्षित करती है। उन्होंने कहा कि नैनीताल में पूरे भारत से पर्यटक आते हैं उनके बीच पुलिस अच्छा काम के साथ-साथ स्मार्ट बने तो पुलिस की छवि और अच्छी रहेगी।

Image is not loaded
Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। आईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे ने सभी थाना चौकियों को निर्देश दिया है कि चीता पुलिस और गाड़ी को स्मार्ट बनाया जाए। आईजी भरणे ने तल्लीताल थाना के चीता पुलिस और गाड़ी के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page