नैनीताल में पर्यटक की हार्ट अटैक मौत

नैनीताल। फरीदाबाद से नैनीताल घूमने आए 65 वर्षीय पर्यटक की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई है जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार नैनीताल अपने दोस्तो व रिश्तेदारों के साथ घूमने आए फरीदाबाद निवासी (65) कन्हैया लाल पुत्र स्व हीरा लाल रात में नैनीताल घूम कर खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए, सुबह काफी देर तक नही उठे तो साथ में अन्य लोगो ने उन्हें उठाने की काफी कोशिश की लेकिन वह नही उठे। परिजनों द्वारा तत्काल ही आनन फानन में उसे बीडी पांडे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एमरजेंसी में तैनात डॉ नेहल ने बताया कि अस्पताल आने से पहले ही पर्यटक की मौत हो चुकी थी। प्रथम दृष्टिता हार्ट अटैक है। फिलहाल मौत के कारणों का अभी स्पस्टीकरण नही हो पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

Related

नैनीताल। फरीदाबाद से नैनीताल घूमने आए 65 वर्षीय पर्यटक की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई है जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार…