सीआरएसटी इंटर कॉलेज में हुई मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम हुए जारी

शेयर करें -

नैनीताल। सी आर एस टी इंटर कालेज, एन टी एम सी तथा पहाड़ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे चंद्र लाल साह जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं।


मोबाइल फोटोग्राफी में कनिष्ठ वर्ग मे भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के करन कुमार‌
प्रथम,शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इण्टर कालेज के फरहान ख़ान,द्वितीय,एल पी एस पब्लिक स्कूल के अमन कोहली ने तृतीय,
तथा सांत्वना पुरस्कार
सेंट मैरी कान्वेंट की साक्षी बिष्ट तथा
सेंट जोसेफ कालेज के वीर साह ने प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के यश पांडे ने
प्रथम, मोहन लाल साह बालिका इंटर कालेज की ज्योति फर्त्याल ने द्वितीय
तथा इसी विद्यालय की भूमिका रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार
बिशप शॉ के कार्तिकेय शर्मा तथा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के दिव्यांशु भट्ट ने प्राप्त किया।
निर्णायक वरिष्ठ छायाकार प्रदीप पांडे वरिष्ठ छायाकार मोहन सिंह , वरिष्ठ छायाकार मनमोहन चिलवाल शामिल रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान एलपीएस के गर्व रस्तोगी,
द्वितीय स्थान भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के सौरभ महरा,
तृतीय स्थान सेंट मैरी की रिशिका गुप्ता,
सांत्वना पुरस्कार एशडेल की अक्षा तथा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की रश्मि नयाल ने प्राप्त किया।
वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान सेंट मैरी की दिव्यांशी पाल,
द्वितीय स्थान मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर की कामाक्षी,
तृतीय स्थान एलपीएस पब्लिक स्कूल के हिमांशु धौनी,
सांत्वना पुरस्कार एलपीएस पब्लिक स्कूल के गर्वित कुमार तथा सेंट मेरी कान्वेंट की उन्नति तिवारी ने प्राप्त किया।
निर्णायक अध्यापिका रूचि चौधरी, समाजसेवी ईशा साह,
डीएसबी परिसर में व्याख्या रीना साह थे।


चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की पेंटिंग की प्रदर्शनी विद्यालय सभागार में लगाई
गई।
अभिभावक तथा छात्र विद्यालय सभागार में विद्यालय कार्य दिवसों में पेंटिग प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं।

Image is not loaded
Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। सी आर एस टी इंटर कालेज, एन टी एम सी तथा पहाड़ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे चंद्र लाल साह जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता और चित्रकला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page