
चेतावनी-यदि 10 जून तक वेतन नहीं दिया तो 12 जून से रहेंगे कार्य बहिष्कार पर,
पर्यावरण मित्रों को नहीं मिला बीते दो माह का वेतन, सौंपा ज्ञापन



नैनीताल। नगर पालिका परिषद के पर्यावरण मित्रों को बीते
दो माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है जिसकी वजह से पर्यावरण मित्रों का पालिका
प्रशासन के प्रति नाराजगी बनी है। मामले को लेकर उत्तराखंड सफाई
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद व महासचिव सोनू सहदेव ने पालिका
के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल के माध्यम से पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन भेजा है।
उन्होंने कहा कि अगर 10 जून तक वेतन नहीं मिला तो पर्यावरण मित्र 12 जून


से पर्यावरण मित्र कार्य बहिष्कार पर जाने को मजबूर होंगे।
ज्ञापन में कहा गया है कि वेतन नहीं मिलने की वजह दैनिक पर्यावरण मित्रों
के साथ ही सेवानिवृत पर्यावरण मित्रों को काफी आर्थिक परेशानी उठानी पड़
रही है। उन्होंने कहा कि दस जून तक वेतन न मिलने की स्थिति में 12 जून से
कार्य बहिष्कार शुरु हो जाएगा। उन्होंने सेवानिवृत कर्मियों को
ग्रेज्यूटी का भुगतान करने के साथ ही नगर में जनसंख्या बढ़ाने के बाद काम
का बोझ बढऩे की वजह से वर्तमान में अब 200 आउटसोर्स पर्यावरण मित्रों की
तैनाती करने की मांग की है।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। नगर पालिका परिषद के पर्यावरण मित्रों को बीतेदो माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है जिसकी वजह से पर्यावरण मित्रों का पालिकाप्रशासन के प्रति नाराजगी बनी है। मामले को लेकर उत्तराखंड…