बाबा नींब करौरी महाराज सेवा समिति की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर,
30 जून तक सभी आवश्यक कार्य होंगे पूरे

नैनीताल। बाबा नींब करौरी महाराज सेवा समिति वैलभ्यु रोड , तल्लीताल की कार्यकारी समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई प्रस्तावों पर मंथन किया गया और उसके बाद समिति के पदाधिकारियों ने प्रस्तावों पर मोहर लगाकर जल्द से जल्द प्रस्तावों पर कार्य करने का निर्णय लिया।

बैठक में समिति केअध्यक्ष संजय साह और सचिव कमलेश तिवारी ने कई प्रस्ताव रखे साथ ही प्रस्तावों के प्रारूप के बिंदुओं पर शीघ्र ही कार्य करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि समस्त आवश्यक कार्य 30 जून तक कर लिए जाएंगे। इस दौरान विनय त्रिपाठी को आंतरिक लेखा परीक्षक तथा संदीप बिष्ट को कार्यकारी सदस्य मनोनित किया गया।
बैठक में गौरव पांडे,राकेश सुयाल,विवेक साह, मुकेश (मुन्ना)जोशी, विनय त्रिपाठी,संदीप बिष्ट व सुनील लोहनी उपस्थित रहे ।
Related

नैनीताल। बाबा नींब करौरी महाराज सेवा समिति वैलभ्यु रोड , तल्लीताल की कार्यकारी समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई प्रस्तावों पर मंथन किया गया और उसके बाद समिति के पदाधिकारियों ने प्रस्तावों पर…