

नैनीताल में बसों में सीट पाने के लिए खिड़की से घुस रहे पर्यटक, आए दिन सीट के लिए धक्का-मुक्की में हो रही है मारपीट
रॉन्ग साइड जबरन जा रहे हैं दोपहिया टैक्सी चालक

नैनीताल। नैनीताल का पर्यटन सीजन चरम पर है। वही
नगर में जाम और पर्यटकों की बसों में सीट को लेकर मारा मारी अब आम हो गई है।



नगर में रोडवेज बस स्टेशन में रोज़ पर्यटकों के मध्य आपसी झगड़ा हो रहा है।पर्यटक बस की सीट के लिए खिड़कियों से बस के भीतर जा रहे हैं। रोडवेज स्टेशन में ना तो विभागीय अधिकारी कुछ कर रहे हैं,और ना ही नगर की पुलिस तैनात रहती है। पर्यटकों का यह कारनामा बहुत बड़ी घटना को आमंत्रण दे रहा है यदि इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं करी गई तो यह किसी न किसी अप्रिय घटना को होने से कोई नहीं रोक सकता। क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से पर्यटन सीजन के दौरान रोडवेज बसों को और अधिक लगाने तथा रोडवेज स्टेशन में पुलिस तैनात करने की मांग की है।
वहीं दूसरी ओर टैक्सी दोपहिया वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं, जबरन ट्रैफिक के दौरान रॉन्ग साइड से आना इनका चलन हो गया है। पर्यटन सीजन में पुलिस प्रशासन इन दो पहिया वाहनों को रॉन्ग साइड आ रहे चालकों का चालान काटे और कागज ना होने पर वाहन को सीज करा जाए जिससे दो पहिया वाहन चालक कभी भी ट्रैफिक के दौरान जबरन रॉन्ग साइड नहीं आएगा और यातायात के नियमों का भी पालन हो सकेगा।

Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नैनीताल का पर्यटन सीजन चरम पर है। वहीनगर में जाम और पर्यटकों की बसों में सीट को लेकर मारा मारी अब आम हो गई है। नगर में रोडवेज बस स्टेशन में रोज़ पर्यटकों…