15-20230907-234448-0000
15-20230910-001422-0000

ऑल सेंट्स कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न,
मार्चिंग शील्ड पर रोबिंसन सदन ने जमाया कब्ज़ा

1-20230910-220820-0000
20230907-222726-0000

20230919-224520-0000
Your-paragraph-text-20230909-231154-0000

नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में दूसरे दिन छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अनूठी छटा बिखेरी। मार्चिंग शील्ड पर रोबिंसन सदन ने जमाया कब्ज़ा । ब्रेडबरी सदन द्वितीय व मिलमन सदन तृतीय स्थान पर रहा।
समारोह की शुरुआत गेम्स कैप्टन ने ऑलम्पिक मशाल के साथ की।
इसके बाद सभी सदनों की छात्राओं ने मुख्य अतिथि को परेड के माध्यम से सलामी दी। इस अवसर पर छात्राओं ने ‘द नाइट्स’ की धुन पर वेल्कम ड्रिल द्वारा दर्शकदीर्घा मे बैठे प्रत्येक जन का स्वागत किया।
छात्राओं ने जिमनास्टिक्स के माध्यम से विद्यालय में सिखाये गए मैट वर्क, पार्टनर वर्क, चेयर वर्क व फायर वर्क तथा एकल व्यायाम कर अपनी सुनम्यता व शक्ति का प्रदर्शन किया।
कक्षा 1 से 3 की छात्राओं ने स्कूबी डू गाने पर जुम्बा नृत्य कर सभी को आरोग्य रहने के लिए व्यायाम करने की प्रेरणा दी। इसके बाद जहाँ कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं ने अपने व्यायाम ‘स्माईल टू शाइन’ द्वारा जीवन में सरलता मे सुख ढूंढने का संदेश दिया तो वहीं कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने ‘पीस एंड हार्मनी’ ड्रिल द्वारा शांति और अमन का संदेश दिया। साथ ही कक्षा 4 व 5 की छात्राओं ने ‘एफरो- इजीपशिअन्’ परम्परागत नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया।


अन्त में पूरे विद्यालय द्वारा परंपरागत मास पीटी करते हुए यह दर्शाया कि जहाँ समय के साथ साथ विद्यालय में बदलाव आया है वहीं विद्यालय की गुणवत्ता, नैतिकता व आदर्श आज भी नही बदले हैं।
छात्राओं ने पिरामिड बनाकर अतिथियों के स्वागत में विद्यालय का ध्वज भी लहराया।
इस मौके पर नंदा देवी साह, आकांक्षा चतुर्वेदी व आस्था चतुर्वेदी को पर्वतारोहण, यशिका नंदा व सुहार्दिका नंदा को योगा, अनुष्का साह, सारा कृष्नानी व तिरु अग्रवाल को अबेकस्, शुभांगी कुंवर व अमायरा बजाज को गोल्फ, जयति बिष्ट को बैडमिंटन व अशिमा स्याल को पुस्तक लेखन के लिए यंग अचीवर्स अवार्ड से नवाज़ा गया। साथ ही आई एस सी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खुशी शोएब व गायत्री साह को एफ सी रुस्तगी मेमोरियल कप दिया गया। इसके अलावा रिनि प्रभाकर म्युजिक ट्रॉफी देवी सेटिया के नाम रही। जिमनासटिक टीम मे अप कमिंग जिम्नास्ट की ट्रॉफी शिज़ा राशिद, दुआ स्पेशल अक्षरा शुक्ला, मोस्ट प्रॉमिसिन्ग् जिम्नास्ट अरुसा बजाज व बेस्ट जिम्नास्ट ट्रॉफी सुहार्दिका नंदा के नाम रही।
मुख्य अतिथि व विद्यालय की पूर्व छात्रा चांदनी अहलावत दबास जो प्राइम वीडियो पर ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ व नेटफ्लिक्स पर ‘ इंडियन प्रीडेटर डायरी ऑफ़ ए सीरियल किलर’ जैसी कई डॉक्यू मेंट्रीज़ निर्मित कर चुकी हैं और वर्तमान में इंडिया टूडे ग्रुप के ओरिजिनल एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स की बिजनेस हैड के पद पर कार्यरत हैं ने अंत मे परेड मे सम्मिलित होकर सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्राओं को उनकी प्रतिभा व अति उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी व कहा कि उन्हे इस विद्यालय की छात्रा होने पर गर्व है। साथ ही उन्होंने सभी छात्राओ से निर्भीक रहकर मेहनत से अपने सपनों को पूरा करने का आह्वान किया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि आगरा डायसिस, चर्च ऑफ़ नॉर्थ इंडिया के बिशप राइट रेवरेंड प्रेम प्रकाश हाबिल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा छात्राओं द्वारा प्रदर्शित सभी ड्रिल एक से बढ़कर एक रहीं और यह प्रधानाचार्या किरन जरमाया के कुशल नेतृत्व का परिणाम है।
इस से पहले विद्यालय की प्रधानाचार्या किरन जरमाया ने सभी अभिभावकों व अन्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया व साथ ही कपिल देव की वीडियो के माध्यम से बच्चों पर दबाव न डालने का संदेश दिया। वहीं छात्राओं से भी अपनी पढ़ाई को बोझ न समझने का आह्वान किया व दबाव को आनंद मैं परिवर्तित करने को प्रेरित किया।
इस दौरान ऑल सेंट्स कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के सदस्य सुशील जरमाया, सेंट जॉर्जस् आगरा के प्रधानाचार्य अक्षय जरमाया, सेंट जोसफ के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, एल पी स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी, सेंट पॉल मुरादाबाद के प्रधानाचार्य पीटर इमैनुएल, सनवाल स्कूल की प्रधानाचार्या डी इमैनुएल, पद्मश्री अनूप साह व शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित नैनीताल के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, सेंट मैरीज कॉलेज, सेंट जोसेफ कॉलेज, एल पी स्कूल व सनवाल स्कूल के बच्चे व विद्यालय की कई पूर्व छात्राएं भी मौजूद रहीं।
संचालन ज्योतिका गिल, सीमा ठुलघरिया व नंदिता चटोपाध्याय ने किया।

Image is not loaded

। नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में दूसरे दिन छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अनूठी छटा बिखेरी। मार्चिंग शील्ड पर रोबिंसन सदन ने जमाया कब्ज़ा । ब्रेडबरी सदन द्वितीय व मिलमन सदन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page