“कंधों से मिलते हैं कंधे……”गीत पर बच्चों ने मचाया धमाल
पाइनक्रिस्ट स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम की धूम

शेयर करें -


नैनीताल। पाइनक्रिस्ट स्कूल में जो ओकवुड स्कूल की एक शाखा है। स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लता साह और स्कूल के संस्थापक संतोष कुमार ने दीप जलाकर किया। इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों ने अंग्रेजी और हिंदी में कविताएं प्रस्तुत की। बच्चों द्वारा ब्राजील डांस, कंधों से मिलते हैं कंधे और ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम आदि गीतों पर बच्चों ने बेहतरीन डांस किया। पाइनक्रिस्ट स्कूल के संस्थापक संतोष कुमार ने कहा कि नैनीताल में ओकवुड स्कूल लगभग 35 साल पुराना स्कूल था। अब वह बंद हो चुका है लेकिन ओकवुड स्कूल की तर्ज पर पाइनक्रिस्ट स्कूल को गति प्रदान की जा रही है। विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद और रचनात्मक कार्यों में बच्चों को प्रोत्साहन किया जाता है। कार्यक्रम में फरहाना खान, भावना आर्या, फरहीन, सुमन लता, सुनीता, नीलोफर, श्वेता और अमित उपस्थित थे।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। पाइनक्रिस्ट स्कूल में जो ओकवुड स्कूल की एक शाखा है। स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लता साह और स्कूल के संस्थापक संतोष कुमार ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page