

पंत पार्क में कैंडी बेचने वाले युवक को सिर में डंडा मारकर किया लहूलुहान

नैनीताल । मल्लीताल के पंत पार्क में कैंडी बेच रहा युवक को पालिका के कर्मचारी ने सिर पर डंडा मारकर उसे लहूलुहान कर दिया।
गौरतलब है कि नैनीताल में सीजन के दौरान बाहर से लोग फेरी लगाकर
सामान बेचते हैं। बाहरी लोगों के नैनीताल में समान बेचने पर नगरपालिका चालानी कार्यवाही करती है। चलानी कार्रवाई की
आड़ में छोटे कर्मचारी फुटपाथ में काम कर रहे लोगों को आए दिन परेशान
करते हैं। किसी फेरीवाले के पापड़ को पैरों से कुचल दिये जाते हैं तो कभी चने वालो
के चने फेंक दिये जाते हैं। कार्रवाई के दौरान पालिका का कोई भी अधिकारी या बाबू नहीं होता है छोटे कर्मचारी रसीद लेकर आए दिन कार्रवाई के नाम पर परेशान करते नजर आते हैं। नगरपालिका
कर्मचारियों की ओर से आए दिन ऐसी घटनाएँ देखने को मिलती हैं। मामले में
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल का कहना है कि युवक के सिर पर
चोट लगने के मामले को संज्ञान में लेकर मामले की जाँच की जा रही है। इधर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि इस मामले में कोई भी शिकायत पत्र नहीं दिया गया है


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल । मल्लीताल के पंत पार्क में कैंडी बेच रहा युवक को पालिका के कर्मचारी ने सिर पर डंडा मारकर उसे लहूलुहान कर दिया।गौरतलब है कि नैनीताल में सीजन के दौरान बाहर से लोग…