

घुड़सवारी करते वक्त दिल्ली का पर्यटक गिरा, हुआ घायल
नैनीताल। दिल्ली का पर्यटक परिवार के साथ नैनीताल घूमने पहुंचा था। इसी दौरान पर्यटक बारापत्थर मैं घुड़सवारी करने गया था इसी बीच घुड़सवारी करते वक्त पर्यटक घोड़े से गिर गया और घायल हो गया। आनन फानन मे पर्यटक को जिला अस्पताल लाया गया जहॉ प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे साथ ले गए।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी पर्यटक 21 वर्षीय राहुल अपने परिवार के साथ घुड़सवारी के लिए बारापत्थर गया था। घुड़सवारी करने के दौरान राहुल घोड़े से गिरने से वो चोटिल हो गया। जबकि बारापत्थर से टिफिन टॉप तक घुड़सवारी खड़े पहाड़ मे होने से रास्ता तीव्र ढलानयुक्त होने के साथ ही उबड़-खाबड़ और काफी संकरा है, कई बार घोड़ा चालक पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए घोड़ो को तेज रफ्तार से टिफिन टॉप की पहाड़ी से उतारते और चढाते हैं,जिससे बड़ी दुर्घटना का भय बना रहता है।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। दिल्ली का पर्यटक परिवार के साथ नैनीताल घूमने पहुंचा था। इसी दौरान पर्यटक बारापत्थर मैं घुड़सवारी करने गया था इसी बीच घुड़सवारी करते वक्त पर्यटक घोड़े से गिर गया और घायल हो गया।…