एमएलसाह बाल विद्या मंदिर में मनाया गया धूमधाम के साथ पैट्रन डे

नैनीताल। मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में स्वर्गीय मदन लाल साह की स्मृति में पैट्रन डे बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें कक्षा प्रैप से लेकर कक्षा छह तक की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की एल्युमनी राखी साह प्रिंसिपल वृन्दावन स्कूल, नेहा जोशी
मैनेजर बैंक आफ इंडिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया उसके पश्चात सभी अतिथियों ने पूर्व मैनेजर स्वर्गीय मदनलाल साह को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में सरस्वती वंदना, जंगल गीत जापानी, नृत्य, गुजराती नृत्य, सावित्री बाई फुले नृत्य नाटिका, अंग्रेजी नाटक शु मेकर एण्ड ऐलव, गिद्दा भांगड़ा का प्रदर्शन किया गया, तत्पश्चात विद्यालय द्वारा मेधावी छात्राओं को पुरस्कार और छात्रवृत्तियां बांटी गई। कार्यक्रम का संचालन लता पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन कुमाचल बैंक विनय साह, पद्मश्री अनूप साह , सुनील साह, अमिता साह , पूर्व प्रधानाचार्य सुनीता साह, मनोज साह, मीता साह, मोनिता साह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुपमा साह द्वारा सभी अतिथियों को उनकी गरिमामई उपस्थिति के लिये आभार जताया।





Related

नैनीताल। मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में स्वर्गीय मदन लाल साह की स्मृति में पैट्रन डे बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें कक्षा प्रैप से लेकर कक्षा छह तक की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत…