श्री मां नयना देवी मंदिर में श्रीमद देवी भागवत कथा शुरू,
श्री मां नयना देवी मंदिर के140 वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम हुए शुरू, श्रद्धालुओं की लगी भीड़

नैनीताल। श्री माँ नयना देवी मन्दिर का 140वां स्थापना दिवस का नौ दिवसीय समारोह आज रविवार से शुरू हो गया। इस वर्ष मन्दिर परिसर में प्रतिदिन श्री मद देवी भागवत की कथा का वाचन हो रहा है, जिसका समापन 29 मई को स्थापना दिवस के साथ होगा। व्यास गद्दी पर विराजमान हैं, देश-विदेश में कथा करने वाले हल्द्वानी के प्रख्यात विद्वान आचार्य भुवन चन्द्र त्रिपाठी और उनके साथ निर्मल चन्द्र त्रिपाठी, चंद्रकांत त्रिपाठी, केवलानन्द, दीपक जोशी, भाष्कर जोशी और महेश भट्ट हैं। कार्यक्रम के तहत





प्रातः जल पूजन हुआ, जिसमें सुहागन महिलाओं ने सिर पर कलश रख कर मन्दिर परिसर में अवस्थित मंदिरों की प्रदक्षिणा की। उसके बाद पंचदेव पूजन, देवी पूजन आदि हुआ, जिसमें मन्दिर के ट्रस्टी प्रदीप शाह और मनोज चौधरी यजमान के रूप में सम्मिलित हुए। अपरान्ह 3 बजे से 6 बजे तक कथा हुई, जिसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम कल भी जारी रहेंगे।इस अवसर पर श्री माँ नयना देवी मन्दिर अमर उदय ट्रस्ट के ट्रस्टी राजीव लोचन साह, हेमन्त कुमार शाह, प्रदीप शाह, घनश्याम लाल साह, महेश लाल साह, मन्दिर सलाहकार समिति के भीम सिंह कार्की, बृजमोहन जोशी, राजीव दुबे, एस. एस. यादव, मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी सुरेश मेलकानी, कार्यालय प्रभारी बसंत जोशी, प्रधान पुजारी बसंत बल्लभ पांडे, सभी आचार्य, कर्मचारी एवं सैकड़ो की संख्या में भक्त जन उपस्थित थे। आज की कथा में देवी भागवत पुराण का महत्व और जामवंत तथा सयमंतक मणि का प्रसंग सुनाया गया
Related

नैनीताल। श्री माँ नयना देवी मन्दिर का 140वां स्थापना दिवस का नौ दिवसीय समारोह आज रविवार से शुरू हो गया। इस वर्ष मन्दिर परिसर में प्रतिदिन श्री मद देवी भागवत की कथा का वाचन हो रहा है,…