

श्रीगुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर निकाली भव्य शोभायात्रा,

नैनीताल। रविवार को नगर में गुरु अर्जुन देव महाराज का शहीद दिवस पर भव्य शोभा यात्रा निकाली। इस मौके पर नगर के मल्लीताल स्थित गुरूद्वारे से मॉल रोड होते हुए शोभायात्रा निकाली गई।





श्री गुरु अर्जुन देव की शहीदी दिवस पर भव्य शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने सुन्दर झाकियाँ गतकी पालकी, तरण ताल झांकी व विभिन्न तरह की झांकियाँ निकाली। झांकिया अमृतसर, बाजपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी से नैनीताल के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए पहुँची है। झांकी में कलाकरों ने अपनी अलग अलग कलाओं व करतब का बेहतरीन प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में सिक्ख धर्म के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने इस शोभायात्रा में पैदल मार्च किया ।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। रविवार को नगर में गुरु अर्जुन देव महाराज का शहीद दिवस पर भव्य शोभा यात्रा निकाली। इस मौके पर नगर के मल्लीताल स्थित गुरूद्वारे से मॉल रोड होते हुए शोभायात्रा निकाली गई। श्री…