

भावना ने सीएम धामी को सौंपा ज्ञापन, भीमताल मास्टर प्लान में स्थानीय लोगों को मानचित्र स्वीकृति भू उपयोग में मिले छूट

भीमताल/नैनीताल। जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान में स्थानीय निवासियों को मानचित्र व भू-उपयोग में छूट देने की मांग मुख्यमंत्री से की गयी है । भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को स्थानीय निवासियों की समस्या से अवगत कराते हुवे उन्हें बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत नैनीताल एवं भीमताल का जीoआईoएस मैप बेस मास्टर प्लान का निर्माण ग्राम नियोजन विभाग देहरादून द्वारा किया जा रहा है जिसके अंतर्गत नैनीताल नगरपालिका क्षेत्र का मास्टर प्लान बनाकर भाग 1 के रूप में शहरी विकास निदेशालय को दिया जा चुका है वही भीमताल व इससे लगते विभिन्न क्षेत्रों के प्रस्तावित महायोजना प्रस्ताव में उतनी प्रगति नही हुई जितनी होनी चाहिये बताया कि भीमताल व इससे लगते हुवे आबादी क्षेत्र में स्थित स्थानीय निवासियों की कई वर्ग क्षेत्रफल भूमि को जिला विकास प्राधिकरण ने अपने मास्टर प्लान में कृषि उपयोग में चिन्हित किया है जिस कारण स्थानीय निवासी उक्त भूमि पर अपने रहने की लिये आवासीय मानचित्र स्वीकृत नही करा पा रहे है बताया कि भीमताल महायोजना वर्ष 2011 में समाप्त हो चुकी है व अभी तक इसका नवीनीकरण नही किया गया है बताया कि रजिस्ट्री विभाग द्वारा आवासीय उपयोग में भूमि का क्रय विक्रय किया जा रहा है लेकिन उसी भूमि पर प्राधिकरण द्वारा आवासीय मानचित्र स्वीकृत नही किये जा रहे है।वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वाशन दिया।इस दौरान पूर्व जिला कार्यकारणी सदस्य व विधानसभा के मीडिया प्रभारी शिवांशु भी मौजूद रहे।


Related Posts


शेयर करें – भीमताल/नैनीताल। जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान में स्थानीय निवासियों को मानचित्र व भू-उपयोग में छूट देने की मांग मुख्यमंत्री से की गयी है । भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने…