

जिला बार चुनाव पहले दिने पड़े टेंडर वोट, शुक्रवार को होगा मतदान

नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन चुनाव से पहले दिन गुरुवार को अधिवक्ताओ ने टेंडर वोट डाले मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया कि मतदान के एक दिन पहले टेंडर वोट डालने की व्यवस्था की गयी है जिसके तहत मतदान वाले दिन किन्ही कारणों से मतदान में भाग नही लेने वाले अधिवक्ता एक दिन पहले उचित कारण बताते हुवे अनुमति के बाद टेंडर वोट के माध्यम सेे अपना वोट देते है गुरुवार को कुल 8 टेंडर वोट पड़े जिनकी गिनती काउंटिंग के दिन ही कि जायेगी बताया कि शुक्रवार के दिन सुबह 10:30 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी जो शाम 3 बजे तक चलेगी शुक्रवार को ही देर शाम मतपत्रों की गिनती की कर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी।इस दौरान सह निर्वाचन अधिकारी बी के सांगुड़ी ओंकार गोस्वामी प्रमोद बहुगुणा गौतम कुमार आदि मौजूद रहे।


अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय होगा मुकाबला।
नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन के पद पर अध्यक्ष पद पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है अध्यक्ष पद पर मनीष मोहन जोशी, अशोक मौलेखी, मंजू कोटलिया दावेदार है वही उपाध्यक्ष पर प्रदीप परगाई तारा आर्या सचिव पद पर संजय सुयाल भानु प्रताप सिंह मौनी संयुक्त सचिव पद पर दीपक दानू व मेघा उप्रेती सुयाल दावेदार है वही कार्यकारणी के पांच सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन तय है।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन चुनाव से पहले दिन गुरुवार को अधिवक्ताओ ने टेंडर वोट डाले मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया कि मतदान के एक दिन पहले टेंडर वोट डालने की व्यवस्था की…