

आर्ट ऑफ लिविंग नैनीताल ने हल्द्वानी के वृद्धाश्रम को भेंट की अलमारी,
श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन के मौके पर दूसरे दिन हल्द्वानी में किया सत्संग

नैनीताल। आर्ट ऑफ लिविंग नैनीताल के हैप्पीनेस वूमेन कलेटीव समूह द्वारा परमपूज्य गुरूजी के जन्मदिन के शुभ अवसर के कार्यक्रम के दूसरे दिन सत्संग का आयोजन हल्द्वानी रामपुर रोड पर स्थित नीमकारोली वृद्धाश्रम में किया गया। इस आश्रम में लगभग 25 वृद्धजन उपस्थित थे।सभी सदस्यों द्वारा मेडिटेशन,एवं बहुत ही सुंदर भजनों का गायन किया गया ।सभी वृद्धजनों ने सत्संग में प्रतिभाग किया। संस्था समूह के सदस्यों ने वृद्धों जनों के साथ एक अच्छा समय व्यतीत किया। संस्था समूह ने आश्रम को अलमारियां और फल एवं मिठाई, कपड़े, तुलसी की मालाएं भेंट की गई । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था की सभी सदस्याओं में रेशमा टंडन ,ज्योति मेहरा ,सुनीता वर्मा , पूजा शाही, सिम्मी अरोरा, प्रेम लता,कविता गंगोला, सोनी अरोरा, संगीता शाह, मंजू नेगी, मंजू बिष्ट ,,बीना शर्मा पूजा मल्होत्रा ,उमा कांडपाल ,निम्मी कीर, रमा तिवारी, श्वेता अरोरा,कामना कंबोज ,मधु बिष्ट मंजू सनवाल, कविता जोशी, शिखा शाह ,नेहा डालाकोटी,संध्या तिवारी, किरन टंडन , बिमला जी,संगीता टंडन , वन्दना सिंह,सोमा शाह के अलावा आश्रम की संचालिका कनक चंद्रा, सीमा सेठ ,दया पंत निहारिका गोसाईं, अवनीत गुजराल का विशेष योगदान रहा।पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों एवं आश्रम के बुजुर्गों का उत्साह अविस्मरणीय था।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। आर्ट ऑफ लिविंग नैनीताल के हैप्पीनेस वूमेन कलेटीव समूह द्वारा परमपूज्य गुरूजी के जन्मदिन के शुभ अवसर के कार्यक्रम के दूसरे दिन सत्संग का आयोजन हल्द्वानी रामपुर रोड पर स्थित नीमकारोली वृद्धाश्रम में…