

सेंट जोसेफ कॉलेज के 12वीं के छात्र दक्ष पांडे ने 95.75 फीसदी अंक पाकर किया माता-पिता का नाम रोशन,
दक्ष करना चाहता है आर्मी में अफसर बनकर देश की सेवा

नैनीताल। सेंट जोसेफ कॉलेज के 12वीं के छात्र दक्ष पांडे ने 95. 75% अंक पाकर स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
तल्लीताल निवासी दक्ष पांडे ने एनडीए की लिखित परीक्षा पास कर ली है और अभी एसएसबी की तैयारी में जुटा हुआ है। दक्ष पांडे का सपना है की वह आर्मी में अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। दक्ष के पिता किशन पांडे व्यवसाय और माता बबीता पांडे ग्रहणी हैं।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। सेंट जोसेफ कॉलेज के 12वीं के छात्र दक्ष पांडे ने 95. 75% अंक पाकर स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।तल्लीताल निवासी दक्ष पांडे ने एनडीए की लिखित परीक्षा पास कर…
Recent Comments
No comments to show.