

सेंट जोसेफ, ऑल सेंट्स, शेरवुड व सेंट मैरी कॉन्वेंट के आईसीएसई दसवी का परीक्षाफल रहा शत-प्रतिशत, ऑल सेंटस कॉलेज की पावनी नारंग ने 98 फीसदी अंक पाकर रही नैनीताल टॉपर

नैनीताल। रविवार को आईसीएसई दसवीं के बोर्ड परीक्षाफल घोषित किया गया जिसमें नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज, ऑल सेंट कॉलेज, शेरवुड कॉलेज और सेंट मैरी कॉन्वेंट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।आल सेंट्स कॉलेज की छात्रा पावनी नारंग ने 98 फीसदी अंको के साथ नगर में पहला स्थान हासिल किया,जबकि सेंट मेरी की फातिमा सिद्धिकी ने 97.8 दूसरा व ऑल सेंटस की आरुषि चंदोला ने 97 फीसदी अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।



ऑल सेंट्स कालेज की पावनी नारंग ने 98 प्रतिशत अंकों के बाद आरुषि चंदोला 97 द्वितीय व दिव्यांश चौधरी 96 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। 83 छात्राएं परीक्षा में शामिल रही। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सेंट मैरी कालेज में फातिमा सिद्धिकी के बाद राशि बिष्ट 96 द्वितीय व मान्या पंत 95.4 प्रतिशत के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान हासिल किया।103 छात्राएं परीक्षा में शामिल रही। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

सेंट जोसफ कॉलेज में दिव्यांश भंडारी ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया, अभिनव पंत 96.2 के साथ दूसरे व आदित्य स्याल ने 96 प्रतिशक अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहा। 19 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। 108 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल रहे,विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। शेरवुड कॉलेज में आदित्य राज ने 95.8 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में टॉप किया, जबकि सारा के ग्रेवाल ने 93.8 दूसरे व प्रिज्ञा भसीन 93.6 के साथ तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। रविवार को आईसीएसई दसवीं के बोर्ड परीक्षाफल घोषित किया गया जिसमें नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज, ऑल सेंट कॉलेज, शेरवुड कॉलेज और सेंट मैरी कॉन्वेंट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।आल सेंट्स कॉलेज की…