

मदर्स डे के मौके पर नैनीताल में हुई चित्रकला प्रतियोगिता,
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल बैंक के सहयोग से मदर्स डे के अवसर पर मल्लीताल स्थित गोवर्धन हॉल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

























कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जलाकर किया। इसके बाद क्लब की सदस्यों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किए। ज्योति भट्ट और टुसी साह ने बच्चे और मां के साथ लुका छुपी का डांस प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इस दौरान सभी अतिथियों का क्लब के सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने लेकसिटी वेलफेयर क्लब की सराहना करते हुए मदर्स डे के मौके पर मां की ममता के बारे में विस्तार से वर्णन किया।
कार्यक्रम के दौरान चित्र कला के सीनियर वर्ग में सेंट जोसेफ स्कूल के मयंक बिष्ट ने प्रथम, ऐशडेल स्कूल की चन्द्रिका ने द्वितीय, बिशप शा इंटर कॉलेज की प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में आल सेंट की आशा ने प्रथम, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की अरुनिका ने द्वितीय, बिशप शा इंटर कॉलेज की इकरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी, विशिष्ट अतिथि देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान व नैनीताल की जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, कल्पना बोरा एवं नैनीताल बैंक के संजय गुप्ता ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नैनीताल की लोकप्रिय विधायक सरिता आर्या ने की।
गोवर्धन हॉल सेवा समिति की सचिव एवं समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल और ममता रावत ने मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी का स्वागत कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
मदर्स डे के अवसर पर वक्ता डॉक्टर गिरीश रंजन तिवारी, रश्मि पाण्डे, प्रो प्रभा पंत, कल्पना बोरा एवम हेमंत बिष्ट ने सभी उपस्थित माताओं को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लेक सिटी वेलफेयर क्लब की संस्थापिका रितु डालाकोटी, अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी, सचिव रमा भट्ट, कार्यक्रम संयोजक दीपिका विनवाल, हेमा भट्ट, रानी साह, कोषाध्यक्ष कविता त्रिपाठी,दीपा रौतेला, आभा साह, अमिता शाह, प्रगति जैन, सभासद प्रेमा अधिकारी, जीवंती भट्ट, ईशा साह ,ज्योति ढौंडियाल, ज्योति भट्ट, दीपा पाण्डे, कंचन जोशी, टुसि साह, गीता साह, सीमा सेठ, मधुमिता, गुड्डन, तारा चौधरी, नीरू साह, खष्टी बिष्ट, रेखा पंत, संगीता श्रीवास्तव, तनु सिंह, सोनू साह, लीला राज, मुन्नी तिवारी आदि ने सराहनीय योगदान दिया। संचालन मीनाक्षी कीर्ति द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संतोष साह ,डा हिमांशु पाण्डे, आनन्द बिष्ट, दया किशन पोखरिया, मोहित साह, अरुण कुमार आदि मौजूद थे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल बैंक के सहयोग से मदर्स डे के अवसर पर मल्लीताल स्थित गोवर्धन हॉल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जलाकर किया। इसके…