भीमताल से रवाना हुआ आदि कैलाश यात्रा का दल, गुड़ खिलाकर मुंह मीठा कर किया रवाना,
दल के सदस्यों ने किया पौधारोपण

भीमताल। प्राइवेट कंपनियों द्वारा आदि कैलाश यात्रा का विधिवत शुरुआत हो गई है। पहला दल भीमताल के सफाय इन होटल में सुबह पहुंचा। इसके बाद कुछ देर आराम करने के बाद होटल से दल के सदस्यों का भीमताल के वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्कर सिंह मेहरा ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।



इस दौरान मेहरा और दल के सदस्यों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। इस दौरान सफाय इन होटल में आदि कैलाश यात्रा के दलों ने पौधरोपण किया गया। पौधरोपण करने के पश्चात दल को कुमाऊनी परंपरा के तहत गुड़ खिलाकर मुंह मीठा कर
भगवान शिव के
दर्शन के लिए भाजपा नेता पुष्कर सिंह मेहरा ने सभी यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कुंदन सिंह, राजकुमार गुप्ता, विकास चौहान के अलावा होटल कर्मचारी मौजूद थे।
Related

भीमताल। प्राइवेट कंपनियों द्वारा आदि कैलाश यात्रा का विधिवत शुरुआत हो गई है। पहला दल भीमताल के सफाय इन होटल में सुबह पहुंचा। इसके बाद कुछ देर आराम करने के बाद होटल से दल के सदस्यों का…