

खैरना पुलिस ने चार परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया


नैनीताल। बेतालघाट में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे रहने वाले चार परिवारों को पुलिस ने समय रहते निकालकर सुरक्षित जगह पहुँचा दिया है।
खैरना पुलिस चौकी टीम ने पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात के बाद कोसी नदी के बड़े जलस्तर को देखते हुए लोगों को समय रहते हटाया है। नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर और खतरे के निशान को छूती काली नदी से निकत्वर्तीय क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना बढ़ गई है। बेतालघाट क्षेत्र के हल्दियानी और जावा के 4 परिवारों को पुलिस टीम ने निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया दिया है। पुलिस ने खतरे की जद में आए इन परिवारों से उनकी निजी व्यवस्था पूछी और नहीं होने पर पुलिस व्यवस्था में रहने का भरोसा दिया। अस्थाई विस्थापित चार परिवारों में से लगभग पांच माह से बीमार त्रिलोक सिंह को पुलिस स्ट्रेचर से उठाकर निकत्वर्तीय रोड तक लाई। उन्हें वहां से सरकारी वाहन से सुरक्षित उनके पैतृक स्थान पहुंचाया गया।


Related


नैनीताल। बेतालघाट में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे रहने वाले चार परिवारों को पुलिस ने समय रहते निकालकर सुरक्षित जगह पहुँचा दिया है। खैरना पुलिस चौकी टीम ने पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात…