15-20230907-234448-0000
15-20230910-001422-0000

कर्नाटक में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर नैनीताल में किया हनुमान चालीसा का पाठ,
मिष्ठान वितरण और आतिशबाजी कर मनाई खुशी

1-20230910-220820-0000
20230907-222726-0000


नैनीताल। कर्नाटक विधानसभा में ऐतिहासिक जीत पर नगर कांग्रेस परिवार द्वारा पूर्व सांसद डॉ महेंद्र सिंह पाल व नगर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा डॉ भावना भट्ट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण आतिशबाजी कर खुशी मनाई । इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

20230919-224520-0000
Your-paragraph-text-20230909-231154-0000

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि बजरंगबली व न्याय के देवता शनिदेव के आशीर्वाद से कर्नाटक की जनता ने आज ऐतिहासिक फैसला दिया है जिस प्रकार से धर्म ,जातिवाद व नफरत की राजनीति पर भारत जोड़ने की पहल सफल रही है, नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल अपने शीर्ष नेतृत्व व कर्नाटक की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करती है। इस अवसर पर पूर्व दर्जा मंत्री रमेश पांडे, मुन्नी तिवारी ,सरस्वती खेतवाल, सभासद निर्मला चंद्रा,बंटू आर्या, त्रिभुवन फर्त्याल ,सुनीता आर्या,गीता मंडल ,आशा भट्ट ,शुभम बिष्ट, सुशीला बिष्ट,चंपा सनवाल,मनोज भट्ट, नरेंद्र सक्सेनाआदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।*

Image is not loaded

नैनीताल। कर्नाटक विधानसभा में ऐतिहासिक जीत पर नगर कांग्रेस परिवार द्वारा पूर्व सांसद डॉ महेंद्र सिंह पाल व नगर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा डॉ भावना भट्ट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण आतिशबाजी कर खुशी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page