15-20230907-234448-0000
15-20230910-001422-0000

आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव ने लगाया रक्तदान शिविर
श्री श्री रविशंकर के जन्मदिवस पर लोगों ने किया रक्त दान, पौधा देकर हुए सम्मानित

1-20230910-220820-0000
20230907-222726-0000


नैनीताल। आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव नैनीताल द्वारा पूज्यनीय गुरुजी श्री श्री रविशंकर का जन्मदिन के मौके पर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

1695226293682
20230919-224520-0000
Your-paragraph-text-20230909-231154-0000

रक्तदान शिविर में लगभग 51 रक्त दाताओं ने पंजीकरण कराकर रक्तदान किया। इस दौरान रक्त दाताओं को एक एक पौधा सम्मान स्वरूप भेंट किया गया। कार्यक्रम में शहर के लगभग 51 रक्त दाताओं के द्वारा एवम संस्था के सदस्यो द्वारा भागीदारी की गई । इस मौके पर रेशमा टंडन,सुनीता वर्मा, पूजा शाही, ज्योति मेहरा,सिम्मी अरोरा, प्रेम लता,सोनी अरोरा,कविता गंगोला, संगीता शाह, मंजू नेगी, मंजू बिष्ट,बीना शर्मा, पूजा मल्होत्रा ,उमा कांडपाल,निम्मी कीर, रमा तिवारी, श्वेता अरोरा,कामना कंबोज ,मधु बिष्ट, मंजू सनवाल कविता जोशी, शिखा शाह, नेहा डालाकोटी,संध्या तिवारी, किरन टंडन, बिमला,संगीता टंडन, वन्दना सिंह,सोमा शाह के अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की सभी सदस्याओं एवम अस्पताल की ओर से डॉ प्रियांशु, समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल और कुंदन नेगी समेत कर्मचारियों ने विशेष सहयोग किया। रेशमा टंडन ने बताया कि सभी रक्तदान करने वालो का उत्साह सराहनीय था और सभी रक्त दाताओं को समूह की ओर से एक-एक पौधा देकार सम्मानित किया गया।

Image is not loaded

नैनीताल। आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव नैनीताल द्वारा पूज्यनीय गुरुजी श्री श्री रविशंकर का जन्मदिन के मौके पर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में लगभग 51 रक्त दाताओं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page