

लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का रहा परिणाम शतप्रतिशत,
कौन-कौन विद्यार्थी रहे अव्वल पूरा समाचार पढ़ें,
नैनीताल। लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों ने उत्तम प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। सी0बी0एस0ई0 द्वारा कक्षा दस के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम निम्नवत् रहा-



- विद्यालय में प्रथम स्थान ओजस जोशी (97.4ः) द्वितीय स्थान धु्रव बिष्ट ने (96.6ः) तथा तृतीय स्थान मानस सिंह पछाई ने (95.4ः)के साथ प्राप्त किया।
- इसके अतिरिक्त 12 विद्याार्थियों ने 90: से 97.4: तक हसिल किये तथा अन्य 12 विद्यार्थियों ने 80:से 90ः तक प्राप्त किए। जिनके नाम निम्नवत् हैं-
- ओजस जोशी- 97.4ः
- धु्रव बिष्ट- 96.6ः
- मानस सिंह पछाई- 95.4ः
- विनय मेहरा- 95.2ः
- राहिल कन्याल- 94ः
- कार्तिकेय कुमार- 93.2ः
- आकाश आगरी-92.4ः
- मयंक रावत-92.4ः
- कुलदीप फर्त्याल-91.6ः
- अनंत जिंदल- 90.6ः
- वेदान्त सिंह सुयाल- 90.6ः
- माधव वशिष्ठ- 90.6ः
- 71ः विद्यार्थियों ने प्रथम डिवीजन हासिल करी जिनका प्रतिशत 60 से 97.4ः प्रतिशत के बीच रहा।
- अठारह (18) विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करी।
धु्रव बिष्ठ ने गणित, ओजस जोशी ने आई0टी0 विषय में सौ (100) अंक प्राप्त किए।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों ने उत्तम प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। सी0बी0एस0ई0 द्वारा कक्षा दस के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का…
Recent Comments
No comments to show.