15-20230907-234448-0000
15-20230910-001422-0000

जिला बार एसोसिएशन चुनाव में पहले दिन बिके छह नामांकन पत्र,
एक बार एक वोट का नियम होगा सख्ती से लागू

1-20230910-220820-0000
20230907-222726-0000

नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन पत्रों की बिक्री की शुरुवात हो गयी है। जहां अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर एक-एक और सचिव पद पर दो, उपसचिव पद पर एक ,कार्यकारणी सदस्य के लिये एक फार्म बिका। गुरुवार को कुल छह फार्म बिके गए। विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के लिए शुक्रवार को फार्म लेने का अंतिम दिन है। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया कि इस बार जिला बार के चुनाव में एक बार एक वोट के सिद्धांत का सख्ती से पालन किया जायेगा कहा कि हल्द्वानी रामनगर सहित अन्य बार एसोसिएशनों से पंजीकृत अधिवक्ताओ व उनके द्वारा किये गये मतदान की जानकारी लेने के साथ ही अधिवक्ताओं से अंडरटेकिंग ली जायेगी। यदि किसी अधिवक्ता द्वारा दो जगह मतदान करने की जानकारी सामने आती है तो ऐसे अधिवक्ताओं के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाने के साथ ही बार काउंसिल को इसकी जानकारी दी जायेगी । इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश चंदोला, सह निर्वाचन अधिकारी बी के सांगुड़ी, ओंकार गोस्वामी, प्रमोद बहुगुणा, शिवांशु जोशी, बार क्लर्क गौतम कुमार आदि मौजूद रहे।

20230919-224520-0000
Your-paragraph-text-20230909-231154-0000
Image is not loaded

नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन पत्रों की बिक्री की शुरुवात हो गयी है। जहां अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर एक-एक और सचिव पद पर दो, उपसचिव पद पर एक ,कार्यकारणी सदस्य…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page