

नैनीताल के ईओ वर्मा का हुआ ट्रांसफर, उनियाल होंगे नैनीताल पालिका के ईओ
किसका कहां हुआ है ट्रांसफर और कहां हुई है तैनाती की लिस्ट देखें










नैनीताल। उत्तराखंड शासन शहरी विकास ने नगर निगम व पालिका के ईओ समेत स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया गया है। नैनीताल के अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा का स्थानांतरण कर उन्हें नगर पालिका परिषद के प्रभारी अधिशासी अधिकारी चंपावत भेजा गया है। इसके अलावा काशीपुर पालिका से स्थानांतरण होकर नैनीताल नगर पालिका में आलोक उनियाल ग्रेड वन में प्रभारी अधिशासी अधिकारी की तैनाती हुई है साथ ग्रेड 2 में सुश्री पूजा को भी प्रभारी अधिशासी अधिकारी की तैनाती का आदेश निर्गत हुआ है।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। उत्तराखंड शासन शहरी विकास ने नगर निगम व पालिका के ईओ समेत स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया गया है। नैनीताल के अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा का स्थानांतरण कर उन्हें नगर पालिका परिषद के…
Recent Comments
No comments to show.