
ईमानदारी की मिसाल पेश कर अख्तर भाई ने
नैनीताल की सभासद का छह लाख रुपए से भरा पर्स लौटाया, सभासद हुई खुश दिया इनाम



नैनीताल। नगर पालिका सभासद गजाला कमाल बिजनेस के सिलसिले से दिल्ली को जा रहे थे। कालाढूंगी मैं ठेले पर जूस पीने के बाद पर्स को ठेले में छोड़कर वह कार से दिल्ली को रवाना हुई। मुरादाबाद पहुंचने के बाद उन्हें अपने पर्स की याद आई तो वह घबरा गई। इसके बाद उन्हें याद आया कि कालाढूंगी में जूस पिया तो पर्स को ठेले में छोड़ा है। सभासद गजाला ने मुरादाबाद से तुरंत गाड़ी को वापस कालाढूंगी ले गई जहां पर जूस पिया था । जूस सेंटर के मालिक अख्तर भाई से पूछा कि कोई यहां पर्स तो नहीं छूटा था। वहीं दुकानदार अख्तर भाई ने पर्स के बारे में जानकारी ली उसके बाद उन्होंने पर्स को सभासद गजाला कमाल के हाथ में सौंप दिया। गजाला को पर्स मिलते ही खुशी के ठिकाने नहीं रहे। उन्होंने तुरंत अख्तर भाई को ईमानदारी पेश करने पर उचित इनाम देकर कहा कि अभी भी पहाड़ में ईमानदारी कायम है। रुपए से भरा पर्स लेकर वह अपने बिजनेस के लिए दिल्ली को रवाना हो गई।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। नगर पालिका सभासद गजाला कमाल बिजनेस के सिलसिले से दिल्ली को जा रहे थे। कालाढूंगी मैं ठेले पर जूस पीने के बाद पर्स को ठेले में छोड़कर वह कार से दिल्ली को रवाना…