

दीपावली में पटाखे फोड़ते समय कुत्ता भी उछल उछल कर राकेट पुराने में कुछ इस तरह खुशी मनाता दिखाई दे रहा है वीडियो में वीडियो देखें









नैनीताल। दीपावली पर्व पर लोगों ने घर घर में महालक्ष्मी पूजन किया। उसके बाद बच्चे बूढ़े लोगों ने पटाखे छोड़कर दीपावली पर्व धूमधाम के साथ मनाया। महालक्ष्मी पूजा मुहूर्त के दौरान लोगों ने अपने अपने घरों में की । लोगों ने पूजा अर्चना के बाद आस-पड़ोस के लोगों के घरों में गन्ने से बनाई लक्ष्मी को देखने पहुंचे साथ ही पकवान समेत कई प्रकार की मिठाइयां खाकर दीपावली त्यौहार में खुशियां बांटी।
यहां बता दें कि दीपावली पर्व पर आप लोगों ने सुना होगा कि बम पटाखों से कुत्ते दूर भागते हैं लेकिन नैनीताल में जू रोड पर घर में पटाखे छोड़ते समय एक कुत्ता कुछ इस तरह रॉकेट जलने से पहले उछल उछल कर कुछ इस तरह दीपावली पर्व की खुशी मनाता हुआ दिखाई दिया और बम पटाखों के बीच में भी वह उसी स्थान पर खड़ा रहा और कुत्ता कुछ इस तरह बम फोड़ते समय खुशी मनाता दिखाई दिया तो लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। रॉकेट छोड़ने के बीच कुत्ता आकर्षण का केंद्र बना रहा।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। दीपावली पर्व पर लोगों ने घर घर में महालक्ष्मी पूजन किया। उसके बाद बच्चे बूढ़े लोगों ने पटाखे छोड़कर दीपावली पर्व धूमधाम के साथ मनाया। महालक्ष्मी पूजा मुहूर्त के दौरान लोगों ने अपने…