
सौरभ रावत बने क्रिकेट कोच, भगवत और सुनील को भी मिली कोच की जिम्मेदारी







नैनीताल। जिला खेल अधिकारी ने जिले में खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने और खिलाड़ियों की प्रतिभा तराशने के लिए नगर के तीन अच्छे खिलाड़ियों को कोच की जिम्मेदारी दी गई है।
जिला खेल अधिकारी राशिका सिद्दीकी ने विभिन्न प्रकार के खेलों के लिए बालक और बालिकाओं की प्रतिभा तराशने के लिए कोचों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें तल्लीताल निवासी एवं नगर के अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ रावत को क्रिकेट टीम का कोच बनाया है। फुटबॉल के लिए भगवत मेरे को और हाकी के लिए सुनील कुमार को कोच बनाया गया है। तीनों खिलाड़ियों के कोच बनने पर नगर के खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है।
क्रिकेट कोच सौरभ रावत ने बताया कि क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी से संबंधित खिलाड़ी यदि शिविर में प्रतिभाग करना चाहते हैं तो वह डीएसए नैनीताल से फार्म ले सकते हैं।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। जिला खेल अधिकारी ने जिले में खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने और खिलाड़ियों की प्रतिभा तराशने के लिए नगर के तीन अच्छे खिलाड़ियों को कोच की जिम्मेदारी दी गई है।जिला खेल अधिकारी राशिका…