केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट के जन्मदिवस पर लगा रक्तदान शिविर, रक्त दाताओं का हुआ सम्मान, मरीजों को बांटे फल

नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट के जन्मदिन पर सोमवार को बी डी पांडे अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस मौके पर अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये गए । रक्तदान शिविर के दौरान ब्लड डोनर्स, बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान किया गया । भाजपा कार्यकर्ताओं ने नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री के दीर्घायु की कामना की गई ।















अजय भट्ट के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 21 लोगों ने रक्तदान किया । नगर पालिका सभासद व भाजपा नेता गजाला कमाल ने शिविर में 17 वीं बार रक्तदान किया । इससे पूर्व अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये गए । इस दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के साथ सम्मान भी किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झबरेड़ा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल थे । सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डॉ भागीरथी जोशी,बी डी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एल एम एस रावत, मैट्रन शशिकला पांडे, भाजपा नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट,पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, विमला अधिकारी, मीनू बुधलाकोटी, राज्य आंदोलनकारी पूरन मेहरा, मोहित आर्या, मोहित साह,ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की डॉ सरस्वती खेतवाल,कुंदन नेगी, महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष जीवन्ती भट्ट,कविता गंगोला,तारा बोरा,दीपिका बिनवाल,विश्वकेतु वैद्य,आशु उपाध्याय, विक्रम रावत, विकास जोशी, विक्की राठौर, ज्योति ढौंढियाल,ज्योति भट्ट, गुंजन भट्ट, कलावती असवाल,
टुसी साह, विक्रम रावत, मोहित रौतेला, हरीश राणा, दया किशन पोखरिया, संतोष कुमार,
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ प्रियांशु, रजनीश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में रक्तदाता व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।
भट्ट के जन्मदिवस पर महिला मोर्चा ने बांटे मरीजो को फल
नैनीताल। भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष जीवंती भट्ट के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के जन्मदिवस पर मरीजों को फल और बिस्किट वितरित किए।
Related

नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट के जन्मदिन पर सोमवार को बी डी पांडे अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस मौके पर अस्पताल में मरीजों को फल…