

ब्रिटेन में बने भारतीय मूल के ऋषि सुनाक प्रधानमंत्री, कूटा ने दी बधा







नैनीताल।कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा ने भारतीय मूल के ऋषि सुनाक के ब्रिटेन का प्रधामंत्री बनने पर खुशी व्यक्त की है । कूटा ने इसे भारतीयता के लिए गौरव बताया है । ऋषि सुनाक बेहतर अर्थशास्त्री के साथ बेहतर प्रशासक भी है ।कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी ,डॉ विजय कुमार ,डॉ सोहैल जावेद ,डॉ दीपक कुमार ,डॉ दीपिका गोस्वामी ,डॉ प्रदीप ,डॉ पैनी जोशी ,डॉ गगन होती ,डॉ मनोज धूनी ,डॉ सीमा चौहान ,डॉ रितेश साह ,डॉ नागेंद्र शर्मा आदि उन्हें बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।


Related


नैनीताल।कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा ने भारतीय मूल के ऋषि सुनाक के ब्रिटेन का प्रधामंत्री बनने पर खुशी व्यक्त की है । कूटा ने इसे भारतीयता के लिए गौरव बताया है । ऋषि सुनाक बेहतर अर्थशास्त्री के…
Recent Comments
No comments to show.