

आशा फाउंडेशन और ऑल इंडिया वूमेंस कॉन्फ्रेंस के सदस्यों ने
स्कूल में बच्चों को सफाई कैंसर पर्यावरण नशे के खिलाफ किया जागरूक











नैनीताल।आशा फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत शनिवार को ऑल इंडिया वूमेन कॉन्फ्रेंस के मेंबर्स के साथ निशांत शहीद सैनिक स्कूल में बच्चों को सफाई कैंसर पर्यावरण नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। इस दिशा में आशा फाउंडेशन लगातार अपनी मुहिम के तहत महिलाओं और बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना जिसके तहत गांव गांव जाकर महिलाओं और किशोरियों को जागरूक करते हुए उनको स्तन कैंसर और बच्चेदानी का कैंसर सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें सचेत करने का कार्य लगातार चलते जा रहा है उसी के तहत सरकारी स्कूलों में बालिकाओं को भी सचेत करने का कार्य लगातार टीम द्वारा किया जा रहा है नैनीताल के सभी सरकारी स्कूलों में बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना मुहिम का हिस्सा है आशा फाउंडेशन की जो एक अनूठी पहल जिसके तहत बाजार में मिलने वाली सैनिटरी पैड्स से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना जिसमें पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान इनसे पहुंच रहा है इन सबसे अहम बाजार में मिलने वाली पैड्स निम्न वर्ग की पहुंच से बहुत ऊपर है जिसके कारण वह उनको खरीदने में भी सक्षम नहीं होते और वह कुछ भी इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होते हैं जिससे उनको इंफेक्शन होने का खतरा सबसे ज्यादा बना रहता है उसी मुहिम के तहत आशा फाउंडेशन reusable pads फ्री मुहैया कराती है किशोरियों और ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को महिला यह कपड़े की पैड्स फ्री में मोहिया करवाती हैं ।अध्यक्ष आशा शर्मा का कहना है की इन पैड्स की लाइफ ढाई से 3 साल तक की है, इनको बार-बार धोकर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पैड्स पूर्ण रूप से सुरक्षित है । शनिवार को स्कूल में बालिकाओं और लेडीज स्टॉफ को ये पैड्स फाउंडेशन द्वारा वितरित किए गए। सीनियर बालिकाओं स्टाफ को स्वयं स्तन परीक्षण की भी जानकारी दी गई और बालिकाओं को बताया गया की वह घर जाकर अपनी मां बड़ी बहने या जो भी कोई महिला हो उसको जागरूक करेंगे। अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया शनिवार को निशांत स्कूल में जाकर बच्चों के बीच जो उत्साह देखा वह काबिले तारीफ था । स्कूल में अध्यक्ष द्वारा दो बच्चों का पूरे साल की फीस का जिम्मा लिया गया और बच्चों को इससे उत्साह मिला कि वह जीवन में कुछ ऊंचा हासिल करें।उन्होंने प्रिंसिपल तारा बोरा के द्वारा स्कूल में जो वातावरण मुहैया कराया जा रहा है वह बेहद सराहनीय है आज सुबह असेंबली से लेकर लगभग 2 घंटे के कार्यक्रम के दौरान बच्चों में अनुशासन स्टाफ का सहयोग सब सराहनीय था आज ऑल इंडिया वूमेन कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी ,मीनू बुधलाकोटी ,ममता पांडे ,विशना शाह, ममता पूरा स्टाफ वहां मौजूद था अध्यक्ष आशा शर्मा ने दिल से सबका आभार व्यक्त किया और ऑल इंडिया विभिन्न कॉन्फ्रेंस के साथ इस मुहिम को और आगे ले जाने की बात रखी।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल।आशा फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत शनिवार को ऑल इंडिया वूमेन कॉन्फ्रेंस के मेंबर्स के साथ निशांत शहीद सैनिक स्कूल में बच्चों को सफाई कैंसर पर्यावरण नशे के खिलाफ जागरूक किया…