पी.बी. पाण्डे ऑरेटर ऑफ द ईयर 2023″ की
मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की छात्रा राफीया रफत रही प्रथम

नैनीताल। लॉगव्यू पब्लिक स्कूल में “पी.बी. पाण्डे ऑरेटर ऑफ द ईयर 2023” समारोह का आयोजन किया गया।



जिसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसका विषय ’’रिकागनाइजिंग अनसंग हीरोज थू्र पद्म अवार्ड: ए स्टेप टूवर्डज एपरिसिऐटिंग द कनट्रिब्यूशनस ऑफ कॉमन पिपल टू सोसाइटी’’ था। स्कूली बच्चों ने उक्त विषय पर अपने विचार भाषणों के माध्यम से प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत मे निर्णायक मण्डल द्वारा उत्कृष्ट तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर नैनीताल की राफीया रफत को प्रथम पुस्कार, 3000 रूपये, प्रमाणपत्र व ट्रॉफी प्रदान की गयी। द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः सनवाल स्कूल की शुप्रिया कपिल तथा सेंटमेरी कान्वेट कॉलेज नैनीताल की हर्षदा उपाध्याय रहे। निर्णायक मण्डल में लता साह, अंजू जगाती और ग्रुप कैप्टन अच्युत्य कुमार भारतीय वायुसेना रहे। कार्यक्रम मे विभिन्न विद्यालयों से आये हुए प्रतिभागी, अध्यापक/अध्यापिकाऐं, लॉगव्यू पब्लिक स्कूल की संरक्षिका व निदेशक सुनीता त्रिपाठी, चेयरमैन एचबी त्रिपाठी, प्रधानाचार्य लॉगव्यू पब्लिक स्कूल एवं समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।
Related

नैनीताल। लॉगव्यू पब्लिक स्कूल में “पी.बी. पाण्डे ऑरेटर ऑफ द ईयर 2023” समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसका विषय ’’रिकागनाइजिंग अनसंग हीरोज थू्र पद्म अवार्ड: ए स्टेप टूवर्डज एपरिसिऐटिंग…