

नैनीताल शहर में पर्यटकों को बेहतर सुविधा के लिए बनाया गया यातायात प्लान

नैनीताल। नैनीताल में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं एवं सुगम यातायात मुहैय्या कराए जाने के उद्देश्य से आज रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसपी क्राइम यातायात डॉ जगदीश चंद्र ने की। इसके अलावा सीओ विभा दीक्षित, एआरटीओ हल्द्वानी, यातायात निरीक्षक नैनीताल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल एवं थानाध्यक्ष तल्लीताल की उपस्थिति में नैनीताल के होटल एसोसिएशन एवं टैक्सी संचालकों के मध्य पर्यटन संबंधित मंथन किया गया। इस दौरान व्यवसाईयों, टैक्सी संचालकों एवम होटल एसोसिएशन के मध्य विचार विमर्श वार्ता कर पर्यटकों के जनहित में निम्नलिखित निर्णय लिए गये।
➡️ स्थानीय होटल व्यवसायियों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रातः एवम सायंकाल को कुछ बाइकर्स द्वारा तेज रफ्तार के साथ बाइक राइडिंग करते है जिससे स्थानीय नागरिकों एवम पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अतः उन पर कार्यवाही की जाए जिस पर क्षेत्राधिकारी नैनीताल को संज्ञान लेने हेतु अवगत कराया गया।


➡️ नैनीताल माल रोड पर अवैध रूप से टैक्सी वाहन पार्क करने वाले अतिक्रमणकारियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
➡️ नैनीताल शहर में सुगम यातायात के पालन हेतु टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों को वनवे यातायात व्यवस्था के तहत पालन करवाया जाएगा।
➡️ माल रोड पर वाहनों के अनावश्यक जाम की स्थिति से निजात हेतु माल रोड इंडिया होटल के पास से जू नैनीताल को जाने वाली शटल वालों को व्यवस्थित किया जाएगा।
➡️ नगर के होटलों में पर्यटकों के सुरक्षात्मक दृष्टिकोण हेतु सभी होटल कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाएगा।
➡️ इसके अतिरिक्त अब केवल पंजीकृत होटल गाइड ही पर्यटकों का मार्गदर्शन/गाइड कर सकेंगे इसके लिए पर्यटन विभाग एवम नगरपालिका के द्वारा सामूहिक रूप से अभियान चलाकर उन्हें निर्धारित आईडी मुहैया करवाएंगे।
➡️ नैनीताल शहर में पर्यटकों की आवक बढ़ने के कारण कालाढूंगी रोड की रूसी 1 नारायण नगर पार्किंग से प्रति यात्री 50 रुपए एवं हल्द्वानी रोड की रूसी 2 पार्किंग से 60 रुपए प्रति यात्री को नैनीताल लाया जाएगा।
➡️ स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि नैनीताल शहर में टैक्सी बाइको की संख्या अधिकाधिक होने के कारण अधिकांश टैक्सी संचालक उन्हें माल रोड एवम डांट चौराहे पर अवैध रूप से पार्क कर रहे है जिससे काम की स्थिति बनी रहती है जिन्हें नियंत्रित किया जाय। इस हेतु एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल द्वारा उन पर अंकुश लगाए जाने हेतु अधिनस्थो को निर्देशित किया गया।
➡️ चूंकि स्नो व्यू पर पर्यटकों को ले जाने हेतु बिरला रोड पर टैक्सियों का अधिकाधिक संचालन होने से जाम की स्थिति बनी रहती है अतः उन्हें नियमानुसार नियंत्रित किया जाएगा।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नैनीताल में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं एवं सुगम यातायात मुहैय्या कराए जाने के उद्देश्य से आज रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसपी…