

पर्यटकों के मनोरंजन के लिए बीएम शाह ओपन थिएटर में होगी 6 मई को म्यूजिकल नाइट, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच

नैनीताल। नगर पालिका की ओर से पर्यटकों के मनोरंजन के लिए नगर के मल्लीताल बीएम शाह ओपन थिएटर में 6 मई को म्यूजिकल नाइट करवाने का निर्णय लिया गया है । जिसमें स्थानीय कलाकारों को मंच दिया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अध्यक्ष सचिन ने बताया कि कुमाऊंनी संस्कृति शैली में बने ओपन थिएटर का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देना है इसकी पहल के रूप में पालिका पर्यटन सीजन में म्यूजिकल नाइट कराने जा रहा है अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल का कहना है कि म्यूजिकल नाइट में स्थानीय रंग कर्मियों को मंच के साथ-साथ अपनी प्रस्तुति देने का एक मंच भी मिलेगा। बैठक में निर्णय हुआ कि बीएम शाह थिएटर में नियमित रूप से कार्यक्रम होंगे इच्छुक संस्था को समिति के समक्ष आवेदन करना होगा और नियमों का अनुपालन करते हुए शुल्क भी देना होगा बैठक में वरिष्ठ रंगकर्मी जहूर आलम, मदन मेहरा, अमन महाजन, विनोद कुमार, अमित साह, रोहित वर्मा, अदिति खुराना, आशीष, किशन लाल आदि रंगकर्मी मौजूद थे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नगर पालिका की ओर से पर्यटकों के मनोरंजन के लिए नगर के मल्लीताल बीएम शाह ओपन थिएटर में 6 मई को म्यूजिकल नाइट करवाने का निर्णय लिया गया है । जिसमें स्थानीय कलाकारों…