सेंट जोसेफ में यूनिवर्सिटी कांटेक्ट करियर फेयर में विद्यार्थियों ने जाना कैसे चुनें अपना करियर

शेयर करें -


नैनीताल। डायरेक्शन हब एवं यूनिवर्सिटी लीव के तत्वाधान में नगर के सेंट जोसेफ कॉलेज में यूनिवर्सिटी कांटेक्ट करियर फेयर आयोजित किया गया कार्यक्रम में विद्यार्थियों को उनकी रूचि बौद्धिक क्षमता आदि के आधार पर विश्वविद्यालय चुनने और कैरियर के बारे में जानकारी दी गई। फेयर का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रदर साटो डिसूजा और सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटू ने किया। अतिथियों ने आयोजक संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट करने के बाद अपना लक्ष्य तय करने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी। कार्यक्रम में शेरवुड कॉलेज, सलवान पब्लिक, स्कूल बिरला विद्या मंदिर, मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ग्रीन माउंट ग्लोबल स्कूल भीमताल एस ओ एस हरमन माइनर स्कूल भीमताल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजक डायरेक्शन हब ईशा साह ने बताया कि संस्था लगभग 4 सालों से प्रतिवर्ष विद्यार्थीयों के हित में कार्यक्रम कर रही है । साथ ही जल्द ही दूसरे चरण में सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए भी सार्थक कवायद करेंगे। इस मौके पर देश-विदेश के 25 से अधिक विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग की। जिसमें
जेम्स कुक सिंगापुर इकोलेइंट्यटू , इलिनोइस टेक (यू एसए), मैनचैस्टर विश्वविद्यालय (यूके)
मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर, क्रिया विश्वविद्यालय, ऋषिहुड विश्वविद्यालय, यूपीईएस महर्षि
मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय, वेदत्या संस्थान, एरिजोना विश्वविद्यालय (यूएसए ), विश्व डिजाइन
विश्वविद्यालय, यूनि वर्सलर्स बिजनेस स्कूल, एमिटी यूनिवर्सिटी (जयपुर), बेनेट यूनिवर्सिटी, ओपी
जिंदल, यूनाइटेड वर्ल्ड इंस्टीट्यटू ऑफ डिजाइन, ग्रेनोबल इकोले डे मेनैजमेंट (फ्रांस), यूनिवर्सिटी
ऑफ नॉटिघमं (यकूे), यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिस्टर (यूके), एलायंस यूनिवर्सिटी, पर्ल एकेडमी,
यूनिवर्सिटी लिविगं , मोदी यूनिवर्सिटी, लेस रोचेस (स्विट्जरलैंड), गिलियन इंस्टीट्यटू ऑफ हायर
एजकुेशन (स्विट्जरलैंड) और इकोलेडुकासे(स्विट्जरलैंड) के प्रतिनिधि शामिल थे।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि ब्रदर जेरोम मैन्युअल और अकैडमी हेड जेबा रजा, शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू साक्षी मित्तल, वीरेंद्र मनराल, सुलक्षणा साह, धर्मेंद्र शर्मा, गिलियन रूथ जेम्स समेत शिक्षक एवं विद्यार्थी रहे संचालन मिडिल कोऑर्डिनेटर राकेश भट्ट ने किया
है।

Image is not loaded
Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। डायरेक्शन हब एवं यूनिवर्सिटी लीव के तत्वाधान में नगर के सेंट जोसेफ कॉलेज में यूनिवर्सिटी कांटेक्ट करियर फेयर आयोजित किया गया कार्यक्रम में विद्यार्थियों को उनकी रूचि बौद्धिक क्षमता आदि के आधार पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page