
पहल:-छावनी परिषद नैनीताल विद्यार्थियों के लिए स्कूल कैब चलाएगा, शुक्रवार को होगा शुभारंभ



नैनीताल। भवाली रोड स्थित छावनी परिषद जल्द ही स्कूल में बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में पहल करने जा रहा है। इसके लिए दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों की सुविधा के लिए कैब संचालित कर रहा है। शुक्रवार को इसका शुभारंभ छावनी परिषद के सीईओ वरुण कुमार करेंगे ।
कैंट स्कूल की प्रधानाचार्या हेमा कांडपाल ने बताया कि स्कूल में दूरस्थ दुर्गापुर, गुफा महादेव, मंगावली, आलूखेत, पड़ाव, मल्लीताल आदि क्षेत्रों से बच्चे आते हैं। बच्चों के स्कूल आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था कर दी गई है। विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। बताया कि छावनी परिषद का प्राथमिक विद्यालय में नर्सरी से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थी अध्य्यन करते हैं। स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या 70 है।
छावनी परिषद के सीईओ वरूण कुमार ने बताया कि प्रधानाचार्य के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है। विभागीय वाहन को इसके लिए तैयार किया गया है। शुक्रवार को इसका शुभारंभ किया जाएगा।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। भवाली रोड स्थित छावनी परिषद जल्द ही स्कूल में बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में पहल करने जा रहा है। इसके लिए दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों की सुविधा के लिए…