

तल्लीताल बाजार में दुकान से चोरी हुआ सामान, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर

नैनीताल। तल्लीताल बाजार में एल्बिडो ट्रेलर्स की दुकान में से एक व्यक्ति दिन दोपहर में चोरी करके निकल गया। चोरी करके सामान को जैकेट के अंदर डाल कर जाने का सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया।


दुकान के स्वामी विजय कुमार के मुताबिक दोपहर में वह किसी अन्य काम से दुकान में गए थे इसी दौरान मौका देकर एक व्यक्ति दुकान के अंदर घुसा और सामान चोरी कर ले गया। दुकान से गायब 10 मीटर कपड़ा का रोल, दो शर्ट और वास्कट चोरी हुए हैं। चोरी हुए सामान के बाद सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो उसमें एक व्यक्ति अपना थैला जमीन पर रखकर मौका देखते ही दुकान में घुस गया और थोड़ी देर में ही जैकेट के अंदर भरा हुआ माल लेकर रफूचक्कर होते दिखाई दे रहा है। तल्लीताल बाजार में दिन दोपहर हुई चोरी से व्यापारियों में रोष है।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। तल्लीताल बाजार में एल्बिडो ट्रेलर्स की दुकान में से एक व्यक्ति दिन दोपहर में चोरी करके निकल गया। चोरी करके सामान को जैकेट के अंदर डाल कर जाने का सीसीटीवी फुटेज में कैद…