

नैनीताल के सेंट जोज़फ कॉलेज में 26 अप्रैल को होगा यूनिवर्सिटी कनेक्ट करियर फेयर

नैनीताल। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नैनीताल में लगेगा यनिूवर्सिटी कनेक्ट करियर फेयर | देश-विदेश की
लगभग 30 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि बच्चों को देंगे करियर काउंसलिगं। डायरेक्शन ईशा साह ने बताया कि 26
अप्रैल को सुबह दस बजे से 1:30 बजे तक सेंट जोज़फ कॉलेज में उसके बाद दोपहर तीन बजे से शाम पांच
बजे तक शेरवुड कॉलेज में आयोजित होगा। इस करियर फेयर में नैनीताल और भीमताल के आठ प्रतिष्ठित
विद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। सेंट जोज़फ कॉलेज में कोई भी विद्यार्थी या उनके माता-पिता
फेयर में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ये“ओपन टूआल” है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईशा शाह, डायरेक्शन हब और साक्षी मित्तल, यूनिवर्सिटी लीव इसके
नियोजक है| फेयर के मुख्य अतिथि ब्रदर हेक्टर पिंटो होंगे| इस फेयर के द्वारा विद्यार्थियों को एक
मंच
मिलेगा जिससे वो जान पाएंगे की 12वीं कक्षा के बाद उन्हें किस क्षेत्र मेअपने कदम रखने है। जिन
विद्यार्थियों को अपनी उच्च शिक्षा विदेश से करनी है, वो बहुत से विदेशी विश्वविद्यालयों के
प्रतिनिधियों से मिल सकते हैं और उनसे बात करके प्रवेश की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जेम्स कुक सिंगापुर इकोलेइंट्यटू , इलिनोइस टेक (यू एसए), मैनचैस्टर विश्वविद्यालय (यूके)
मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर, क्रिया विश्वविद्यालय, ऋषिहुड विश्वविद्यालय, यूपीईएस महर्षि
मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय, वेदत्या संस्थान, एरिजोना विश्वविद्यालय (यूएसए ), विश्व डिजाइन
विश्वविद्यालय, यूनि वर्सलर्स बिजनेस स्कूल, एमिटी यूनिवर्सिटी (जयपुर), बेनेट यूनिवर्सिटी, ओपी
जिंदल, यूनाइटेड वर्ल्ड इंस्टीट्यटू ऑफ डिजाइन, ग्रेनोबल इकोले डे मेनैजमेंट (फ्रांस), यूनिवर्सिटी
ऑफ नॉटिघमं (यकूे), यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिस्टर (यूके), एलायंस यूनिवर्सिटी, पर्ल एकेडमी,
यूनिवर्सिटी लिविगं , मोदी यूनिवर्सिटी, लेस रोचेस (स्विट्जरलैंड), गिलियन इंस्टीट्यटू ऑफ हायर
एजकुेशन (स्विट्जरलैंड) और इकोलेडुकासे(स्विट्जरलैंड) के प्रतिनिधि यहांआएंगे। सेंट जोज़फ
कॉलेज और शेरवुड कॉलेज इसके होस्टिंग स्कूल्ज होने के साथ-साथ सनवाल पब्लिक स्कूल, बिरला
विद्या मंदिर, मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर, बिशप शॉ इंटर कॉलेज, ग्रीन माउंट ग्लोबल
स्कूल और एसओएस हरमन माइनर स्कूल करियर फेयर में प्रतिभाग करेंगे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नैनीताल में लगेगा यनिूवर्सिटी कनेक्ट करियर फेयर | देश-विदेश कीलगभग 30 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि बच्चों को देंगे करियर काउंसलिगं। डायरेक्शन ईशा साह ने बताया कि 26अप्रैल…