

मालरोड में गिरा पर्यटक का एप्पल मोबाइल फोन, राणा को मिला और किया वापस, पर्यटक हुए खुश

नैनीताल। मालरोड में इन दिनों पर्यटकों की भीड़ भाड़ हो रही है। ऐसे में कुमाऊं आईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे के निर्देशन में माल रोड बंद होने पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अमेरिकन शिगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से चीता मोबाइल तल्लीताल के हेड


कांस्टेबल शिवराज राणा द्वारा माल रोड में गश्त की जा रही है।
माल रोड में अमेरिकन शिगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से गश्त करते वक्त शिव राज राणा को एक एप्पल का मोबाइल फोन गिरा मिला। राणा ने मालरोड पर पर्यटकों से मोबाइल के बारे में पूछा किसी का कोई फोन तो नहीं खोया है। पर्यटकों से पूछने के बाद राणा आगे बढ़े ही थे। आखिरकार राणा ने पर्यटकों को ढूंढ लिया और उनका एप्पल का मोबाईल वापस कर दिया। मोबाइल फोन मिलते ही पर्यटक बहुत ही खुश हुए और उत्तराखंड पुलिस की जमकर तारीफ की। साथ ही चीता मोबाइल तल्लीताल राणा का दिल से आभार व्यक्त किया और उत्तराखंड पुलिस को बेस्ट पुलिस का भी टैग भी दिया।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। मालरोड में इन दिनों पर्यटकों की भीड़ भाड़ हो रही है। ऐसे में कुमाऊं आईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे के निर्देशन में माल रोड बंद होने पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अमेरिकन…