नैनीताल के सागर बने आयरन मैन
नैनीताल में पहली बार हुई ट्राईथलन प्रतियोगिता,









नैनीताल। रन टू लिव संस्था की ओर से नैनीताल में पहली बार ट्राई थलन प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता के एकल वर्ग में नैनीताल के सागर देवराडी आयरनमैन चुने गए। इसके अलावा तैराकी, साइकिलिंग दौड़ प्रतियोगिताएं भी हुई। प्रतियोगिता में ट्राई क्लब हल्द्वानी की टीम ट्राईथलन प्रतियोगिता की विजेता रही। सेंट जोसेफ कॉलेज में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रथम विजेता टीम को दस हजार द्वितीय को सात हजार और तृतीय को पांच हजार और ट्राफी दी गई। प्रतियोगिता में 250 मीटर की स्विमिंग, 25 किलोमीटर की साईकिल और 10 किलोमीटर की दौड़ हुई जिसमें 12 टीम के 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम धीराज सिंह ने झंडी दिखाकर किया ।प्रतियोगिता आर्मी हॉलिडे होम के पास से दौड़ और साईकिल रेस हुई। नगर में पहली बार हो रही प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया। पुरस्कार वितरण समारोह में कॉलेज के प्रधानाचार्य हेक्टर पिंटू, सीओ विभा दीक्षित, ओलंपियन सुरेश पांडे ने संयुक्त रूप से विजेताओं को पुरस्कृत किया। आयोजन में संस्था प्रमुख हरीश तिवारी, धर्मेंद्र शर्मा सिमर आनंद, हरीश नयाल पाल आहूजा, मनीष जोशी, नवीन पांडे, सुधीर वर्मा, हिमांशु, पंकज बरगली, बीना पांडे, ऋषभ जोशी आदि ने सहयोग किया।
Related

नैनीताल। रन टू लिव संस्था की ओर से नैनीताल में पहली बार ट्राई थलन प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता के एकल वर्ग में नैनीताल के सागर देवराडी आयरनमैन चुने गए। इसके अलावा तैराकी, साइकिलिंग दौड़ प्रतियोगिताएं भी हुई।…