

वार्म अप पार्टी में बच्चों ने डांस कर की खूब मौज मस्ती

नैनीताल। द होली एकेडमी स्कूल में वार्म अप पार्टी मैं बच्चों ने खूब डांस कर की मौज मस्ती।
स्कूल में आयोजित वार्म अप पार्टी में नए और पुराने बच्चों के बीच डांस, गीत, कविता आदि कार्यक्रम आयोजित हुए। स्कूल की प्रधानाचार्या मधु बिग ने बताया कि नए सत्र में बच्चों के नए एडमिशन होते हैं जिससे कक्षाओं में पुराने बच्चों के साथ घुल मिलने और कक्षाओं में आदर और अच्छे व्यवहार के साथ कक्षा में उठने बैठने सीखने तथा हंसने हंसाने के लिए वार्म अप पार्टी का आयोजन किया गया। वार्म अप पार्टी का ड्रेस कोड मिस्मैच (बेमेल) रखा गया। इस दौरान बच्चों ने पार्टी में खूब डांस कर मौज मस्ती की। इस मौके पर स्कूल की सभी शिक्षिका मौजूद थी।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। द होली एकेडमी स्कूल में वार्म अप पार्टी मैं बच्चों ने खूब डांस कर की मौज मस्ती।स्कूल में आयोजित वार्म अप पार्टी में नए और पुराने बच्चों के बीच डांस, गीत, कविता आदि…