उपलब्धि: डा. हरीश रावत की हुई धनौरा पीजी कालेज में नियुक्ति







नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के
वनस्पति विज्ञान विभाग से पीएचडी कर चुके डा. हरीश रावत का हरिद्वार जिले
के धनौरी पीजी कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हो गया है।
दूसरी ओर डॉ. रावत ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। बता दें कि डा. रावत
ने अपना शोध स्वर्गीय प्रो. वाई पी एस पांगती तथा डॉ. एस सी पंत के
निर्देशन में किया तथा पिंडारी के फ र्न पर किया। डॉ. रावत कोसी पर्यावरण
संस्थान सहित भारतीय सेना में भी कार्य कर चुके तथा मूल रूप से
रामनगर के रहने वाले हैं। उनके चयन पर कुविवि शिक्षक संगठन (कूटा) के
अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी समेत डॉ. विजय कुमार, डा. सोहैल जावेद,डा.
दीपक कुमार,डॉ. दीपिका गोस्वामी ,डॉ. प्रदीप ,डॉ. पैनी जोशी ,डॉ. गगन
होती, डॉ. मनोज धूनी,डॉ. सीमा चौहान ने खुशी जाहिर की है।
Related

नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर केवनस्पति विज्ञान विभाग से पीएचडी कर चुके डा. हरीश रावत का हरिद्वार जिलेके धनौरी पीजी कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हो गया है।दूसरी ओर डॉ. रावत ने…