डा.रावत बने बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस







नैनीताल। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बी.डी.पांडे
अस्पताल में नए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के रुप में
डा.एल.एम.एस.रावत ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
बता दें कि जिला अस्पताल में मई 2022 में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के पद
पर तैनात डा.कुंदन सिंह धामी के सेवानिवृत होने के बाद जिला अस्पताल के
ही वरिष्ठ ह्दय रोग विशेषज्ञ के.बी.जोशी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का
दायित्व देख रहे थे उसके बाद वह भी 30 जून 2022 को सेवानिवृत हो गए उनकी
सेवानिवृति के बाद जिला अस्पताल के ही वरिष्ठ निश्चेतक डा.वी.के.पुनेरा
को यह दायित्व मिला था। इस बीच विभाग की ओर से अब इस पद पर
डा.एल.एम.एस.रावत की तैनाती कर दी गयी है। डा.रावत के पास वर्तमान में
उत्तराखंड उच्च न्यायालय के प्रमुख परामर्शदाता के साथ ही भवाली
सेनिटोरियम का भी दायित्व है।
शनिवार को कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने जिला अस्पताल के वरिष्ठ
फिजिशियन डा.महिमन सिंह दुग्ताल समेत अन्य चिकित्सकों तथा अन्य स्टाफ से
मुलाकात की। सभी ने डा.रावत का स्वागत किया। बता दें डा.रावत राज्य रक्षालय
संस्थान पटवाडांगर के बाद वर्ष 1997 से लेकर 2005 तक राजकीय बी.डी.पांडे
जिला अस्पताल में तैनात रहे उसके बाद उनकी तैनाती हाईकोर्ट में हो गयी
थी। दूरभाष पर हुई वार्ता में डा.रावत ने कहा कि जिला अस्पताल में कार्य
का पूर्व से ही काफी अनुभव रहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर
सुविधाएं दिलाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगें। कहा कि जिला अस्पताल
को अग्रणी अस्पताल के रुप में पहचान दिलाने के लिए भी वह प्रयासरत
रहेंगे।
Related

नैनीताल। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बी.डी.पांडेअस्पताल में नए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के रुप मेंडा.एल.एम.एस.रावत ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।बता दें कि जिला अस्पताल में मई 2022 में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के पदपर तैनात डा.कुंदन सिंह धामी…