

संवैधानिक पेंशन मार्च निकाला









हल्द्वानी। NMOPS नैनीताल के बैनर तले पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर शहीद पार्क हल्द्वानी से उपजिलाधिकारी कार्यालय हल्द्वानी तक संवैधानिक पेंशन मार्च निकाला गया। जिसमें विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। मार्च के पश्चात तहसीलदार हल्द्वानी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। मार्च में सैकड़ों कर्मचारी/शिक्षक/अधिकारी शामिल थे। मार्च को सफल बनाने में
जिला अध्यक्ष मीनाक्षी कीर्ति,
जिला संयोजक पी.सी.जोशी, जिला मंत्री
मदन सिंह बर्तवाल,
प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य इ.के.के.पाठक के अलावा
NMOPS नैनीताल के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे


Related Posts


शेयर करें – हल्द्वानी। NMOPS नैनीताल के बैनर तले पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर शहीद पार्क हल्द्वानी से उपजिलाधिकारी कार्यालय हल्द्वानी तक संवैधानिक पेंशन मार्च निकाला गया। जिसमें विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने प्रतिभाग…