

भोटिया मार्केट में पर्यटन राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट का शाल ओढ़ाकर किया स्वागत










नैनीताल। नैनीताल में सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम के बाद पर्यटन राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट नयना देवी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। वापसी में अजय भट्ट भोटिया मार्केट पहुंच गए। जहां उन्होंने भोटिया मार्केट में भ्रमण कर लोगों के हालचाल जाने। साथ ही भोटिया मार्केट में व्यापारियों से उनकी परेशानियां पूछी। वापसी में भोटिया मार्केट के दुकानदारों ने अजय भट्ट को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान तेंजिन छिरिंग खम्पा , छीमी भोटिया , तेंजिन कूँगा खम्पा , प्रकाश दावा ,लोबसंग भोटिया और अन्य भोटिया मार्केट सदस्य मौजूद थे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नैनीताल में सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम के बाद पर्यटन राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट नयना देवी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। वापसी में अजय भट्ट भोटिया मार्केट पहुंच गए।…
Recent Comments
No comments to show.