

कैंची धाम स्थित नीब करौरी बाबा के दर्शन करने पहुची वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियन
पूर्व में भी क्रिकेटर विराट और अनुष्का भी दर्शन कर चुके हैं बाबा के










नैनीताल। देश-विदेश सहित अलग-अलग राज्यो से भारी संख्या में पर्यटक नीब करौरी बाबा के दर्शन को पहुंच रहे है। वही वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियन रही लवलीना बरगोहाइँ ने फाइनल में बाबा नीब करौरी को याद कर स्वर्ण पदक जितने के बाद कैंची धाम बाबा के दर्शन को पहुंच गई। जहां पर मंदिर प्रबंधन ने उनका भव्य स्वागत किया।
बता दें कि इन दिनों कैंची धाम में नीबकरोरी बाबा के दर्शन के लिए सेलेब्रेटी को सबसे अधिक पसंदीदा धार्मिक स्थल के रूप में उभर कर आ रहा है। कुछ महीनों पूर्व भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली भी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कैंची धाम में बाबा के दर्शन को पहुंचे थे। जिसके बाद से लगातार सेलेब्रिटीयों का यहां आना जाना लगा हुआ है जिसके बाद से कैंची धाम स्थित नीब करौली महाराज मंदिर पर्यटको की पहली पसंद बन गया है। वहीं शनिवार को महिला विश्व कप बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली 23 वर्षीय लवलीना बरगोहाइँ भी बाबा के दर्शन के लिए पहुची। जहां पर मंदिर प्रबंधन व खेल प्रेमियों ने शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर लावलीना का जोरदार स्वागत किया।
लावलीना ने दिल्ली में हुए प्रथम भारतीय ओपन अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। जिसके बाद उनका यह सिलसिला अब भी जारी है जिसके लिए वह नीब करौली के दर्शन को पहुंची।
वर्ल्ड चैंपियन लवनीला ने बताया कि वह अपने माता पिता के साथ बाबा के दर्शन को पहुंची है जहां आकर उन्हें बेहद अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले इतनी सुंदर जगह नही देखी जहां के लोग बहुत सीधे साधे हैं और उन्होंने मेरे को खूब प्यार दिया। फाइनल जीतने से पहले कहा था कि वह जीतने के बाद बाबा ओर कासी नाथ के दर्शन को जाएंगी। उनकी मन्नत पूरी होने पर वह नीब करौली बाबा के दर्शन को पहुंची है।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। देश-विदेश सहित अलग-अलग राज्यो से भारी संख्या में पर्यटक नीब करौरी बाबा के दर्शन को पहुंच रहे है। वही वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियन रही लवलीना बरगोहाइँ ने फाइनल में बाबा नीब करौरी को…