

दिल्ली से नैनीताल पर्यटकों को लेकर आया टेंपो ट्रैवलर का चालक
रूसी पार्किंग में पार्क किए वाहन में मिला मृत










नैनीताल। रूसी बाईपास की पार्किंग मैं टेंपो ट्रैवलर चालक वाहन में बेशुथ मिला। आनन-फानन में टेंपो ट्रैवलर चालक को पुलिस ने 108 के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तल्लीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम दिल्ली से
पर्यटकों को लेकर टैम्पो ट्रैवलर के चालक ने नगर के रूसी बाईपास क्षेत्र
में वहान को पार्क कर दिया और पर्यटक नैनीताल आ गए जिसके बाद चालक रात
में टेम्पो में ही सो गया। गुरुवार की सुबह जब वह बहुत देर तक नहीं उठा
तो अन्य आस पास मौजूद अन्य लोगो ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन वह बेसुध
पड़ा हुआ था जिसके बाद अन्य वाहन चालकों ने तत्काल मामले की सूचना
तल्लीताल थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल ही चालक को जिला अस्पताल
पहुचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में तल्लीताल के
थाना प्रभारी रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि मृतक चालक की पहचान दिल्ली
निवासी प्रवेश कुमार (45) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को भी
सूचित कर दिया है
फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्टीकरण हों
पाएगा।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। रूसी बाईपास की पार्किंग मैं टेंपो ट्रैवलर चालक वाहन में बेशुथ मिला। आनन-फानन में टेंपो ट्रैवलर चालक को पुलिस ने 108 के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत…