

हनुमान जयंती पर भगवामय हुआ नैनीताल, धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती लगा 51 किलो लड्डू का भोग, विशाल भंडारे में उमड़ा जनसैलाब
विधायक सरिता आर्या ने बांटा प्रसाद













नैनीताल। नगर के मां नयना देवी मंदिर परिसर में श्री राम सेवा दल द्वारा बृहस्पति वार को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंत पार्क से नयना देवी मंदिर परिसर तक रंग बिरंगी पतंगों की माला और भगवा ध्वज से सजाया गया। जिसमें सभी भक्तों ने भगवा ध्वज का ध्वजारोहण मल्लीताल फ्लैट्स में किया। जिसके बाद मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से जय श्री राम के जयकारों के साथ 51 किलो के लड्डू का भोग लगाकर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में मौजूद राम भक्तों ने जय श्री राम के जमकर नारे लगाए। विधायक सरिता आर्या और मां पाषाण देवी मंदिर के पुजारी जगदीश भट्ट के साथ सभी हनुमान भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा उसके बाद विधायक सरिता आर्या प्रसाद बांटा तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में प्रसाद लेने के लिए उमड़ा पड़ा जनसैलाब। कार्यक्रम के दौरान सभी राम भक्तों की जमकर भीड़ रही। भीड़ में कोई अप्रिय गहनता न हो उसको लेकर मल्लीताल कोतवाल के नेतृत्व में भारी पुलिस फ़ोर्स भी तैनात रही।
कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर नैनीताल सहित बाहर से भी फोर्स बुलाई गई है ताकि कार्यक्रम का संचालन बेहतर तरीके से हो सके। साथ ही अराजकतत्वों पर पुलिस अपनी पैनी नज़र बनाये हुए है साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भी कार्यक्रम पर नज़र रखी जा रही हैं।
इस मौके पर श्री राम सेवा दल के अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव अनिल ठाकुर, कोषाध्यक्ष तरुण लूथरा , विनोद सोनकर, राहुल, नितिन कार्की, विवेक वर्मा, कमल जगाती, मनोज जोशी के अलावा सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
हनुमान जयंती के मौके पर नयना देवी मंदिर, हनुमानगढ़ी, श्री राम सेवक सभा आदि मंदिरों में सुंदरकांड का आयोजन हुआ। इस दौरान हनुमान जयंती पर लोगों की भीड़ भाड़ रही।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नगर के मां नयना देवी मंदिर परिसर में श्री राम सेवा दल द्वारा बृहस्पति वार को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंत पार्क से नयना देवी मंदिर परिसर तक रंग बिरंगी…