मल्लीताल के व्यापारियों ने नगर पालिका में किया प्रदर्शन
11 अप्रैल को बाजार बंद कर किया जाएगा आंदोलन-नेगी










नैनीताल । नैनीताल के व्यापारियों ने 11 अप्रैल (मंगलवार) से लागू होने जा रहे नगर पालिका परिषद की
ट्रेड टैक्स तथा पालिका की दुकानों के किराया वृद्धि संबंधी निर्णय
का विरोध में अपने प्रतिष्ठानों को आंदोलन के दौरान पूरी तरह से बंद
रखने का निर्णय लिया है। नैनीताल होटल एसोसिएशन व
तल्लीताल व्यापार मंडल भी इस आंदोलन में शामिल होगा।
यह फैसला बुधवार को व्यापारियों की मल्लीताल रामलीला तथा पालिका प्रांगण
में आयोजित सभाओं के दौरान सर्वसम्मति से लिया गया। तय किया गया कि अब
गुरुवार (आज) हनुमान जयंती के बाद शुक्रवार को ईस्टर का अवकाश के बाद
सप्ताह का दूसरा शनिवार तथा रविवार होने की वजह से आंदोलन का तीसरा चरण
11 अप्रैल से शुरु किया जाएगा। दूसरी ओर बुधवार को मल्लीताल में
व्यापारियों ने रोज ही की तरह रामलीला मैदान में सभा की उसके बाद पूरे
बाजार में जुलूस निकालने के बाद पालिका प्रांगण में पहुंचे वहां पर भी
पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।
मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी तथा महासचिव त्रिभुवन सिंह
फर्त्याल के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में महिला उपाध्यक्षा भारती
कैड़ा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा,कनिष्ठ उपाध्यक्ष मो0 रईस खान,
संयुक्त सचिव परीक्षित साह तथा कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ छेत्री समेत आनंद
सिंह खंपा, तेज पाल, शरण दास, तेनजिंग, यशी थुप्तेन, छिरिंग छुकसे, छीमी
खंपा, लोटो, वाहिद, गुलजार अहमद, भूपेश बिष्ट, दीप सुयाल, अनिल ठाकुर, मन
मोहन सिंह, तनुज नेगी, राजन सिंह,दिव्यन्त साह, भूपेंद्र बिष्ट, कुंदन
बिष्ट, विवेक साह, पालिका सभासद मोहन नेगी, सोनू बिष्ट, वकील उद्दीन,
रुचिर साह, इसरार बेग, जीत सिंह आनन्द, सुधीर वर्मा समेत सैकड़ों
व्यापारी मौजूद रहे।
Related

नैनीताल । नैनीताल के व्यापारियों ने 11 अप्रैल (मंगलवार) से लागू होने जा रहे नगर पालिका परिषद कीट्रेड टैक्स तथा पालिका की दुकानों के किराया वृद्धि संबंधी निर्णयका विरोध में अपने प्रतिष्ठानों को आंदोलन के दौरान पूरी…